1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anand Giri and Aadhya Tiwari, disciples of Mahant Narendra Giri, in custody
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (00:49 IST)

महंत नरेन्द्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी हिरासत में

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को उनके शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को हिरासत में लिया है। पुलिस को घटनास्थल से महंत का 12 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेन्द्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया गया है। कुछ अन्य शिष्यों पर भी आरोप हैं। आनंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आनंद गिरि के साथ महंत नरेन्द्र गिरि का विवाद हुआ था। उसके आनंद गिरि को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि माफी मांगने के बाद उन्हें वापस ले लिया गया था।

पुलिस ने घटनास्थल से 12 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह सुसाइड नोट वसीयत की तरह से है।