सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amjad Ali Khan's UK Visa Denial
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (10:31 IST)

ब्रिटेन ने नहीं दिया अमजद अली खां को वीजा

ब्रिटेन ने नहीं दिया अमजद अली खां को वीजा - Amjad Ali Khan's UK Visa Denial
नई दिल्ली। देश के प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां का वीजा आवेदन ब्रिटिश उच्चायोग ने नामंजूर कर दिया। 70 वर्षीय फनकार को अगले महीने रायल फेस्टिवल हाल में कार्यक्रम पेश करना था।
 
उन्होंने कहा कि वीजा आवेदन नामंजूर किए जाने से वह स्तब्ध और चकित हैं।
 
वीजा आवेदन ठुकराए जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा कि मिशन व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करता।
 
खान ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, 'मेरा यूके वीजा नामंजूर कर दिया गया। प्रेम और शांति का संदेश फैलाने वाले फनकारों के लिए बहुत दुखद।' उन्होंने आगे लिखा, 'स्तब्ध और चकित, यूके वीजा नामंजूर, सितंबर में रायल फेस्टिवल हाल में प्रस्तुति देनी थी।'
 
सरोद वादक ने लिखा, '70 के दशक के शुरू के वर्षों से लगभग हर वर्ष यूके में प्रस्तुति देता हूं। मेरे वीजा को नामंजूर किए जाने से परेशान हूं।' वीजा से इंकार किए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए अमजद के पुत्र अमान अली ने कहा, 'पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हमारे देश में यह ठीक नहीं है।'
 
उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि उनके साथ ऐसा हुआ। उन्होंने अपने पूरे जीवन में देश और शांति के लिए काम किया। सरकार को देखना चाहिए कि वह (यूके) ऐसा क्यों कर रहे हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीओके में पाक पुलिस के अत्‍याचारों की फिर खुली पोल