सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak Police atrocity in PoK
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अगस्त 2016 (10:42 IST)

पीओके में पाक पुलिस के अत्‍याचारों की फिर खुली पोल

पीओके में पाक पुलिस के अत्‍याचारों की फिर खुली पोल - Pak Police atrocity in PoK
नई दिल्‍ली। पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के गिलगिट बाल्टिस्‍तान क्षेत्र में पाकिस्‍तानी पुलिस की ओर से किए जा रहे अत्‍याचार की एक बार फिर पोल खुली है।
 
एशियन ह्यूमन राइट कमिशन द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में पाक पुलिस की बर्बरता और जुल्‍म की तस्‍वीर सामने आई है। कमिशन ने पुलिस के अत्याचारों के तस्‍वीरें जारी करते हुए इन पाकिस्‍तानी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
पीओके के गिलगिट बाल्टिस्‍तान इलाके के चलत बाला जिला में पुलिस ने एक बेकसूर व्‍यक्ति की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि उसने स्थानीय पंचायत के भेदभाव पूर्ण उस फैसले को मानने से इनकार कर दिया।
 
शब्बीर हुसैन नामक शख्स को बिना एफआईआर, बिना वारंट के पुलिस थाने ले आई और उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके शरीर पर उसके गहरे दाग पड़ गए। कमिशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियोजन का काम भी वहां पुलिस ही नियंत्रित करती है, इसलिए वह किसी पर भी जुल्म करने के लिए आजाद है।

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
शाहरुख को दिखाना था स्वाभिमान, अमेरिका से लौट आना था : शिवसेना