नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी मूडीज द्वारा 13 साल बाद भारत की रेटिंग 'बीएए 3' से बढ़ाकर 'बीएए 2' और रेटिंग आउटलुक को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर किए जाने का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आर्थिक सुधार की नीतियों का परिणाम बताया है।
शाह ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक मोर्चे पर लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रेटिंग में भारत ने 30 स्थान की छलांग लगाई और अब मूडीज ने 13 साल में पहली बार भारत की रेटिंग्स को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में मोदी ने न्यू इंडिया की नींव रखी है ताकि हम अपने देश को एक बार फिर से विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर सकें।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिए अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने और कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था में बदलने के प्रयासों की मूडीज ने सराहना की है और कहा है कि भारत में आर्थिक एवं संस्थागत सुधारों की वजह से प्रगति की वृद्धि की संभावनाएं बढ़ी हैं जिसके चलते भारत की रेटिंग में सुधार किया गया है। यह इस बात का द्योतक है कि हमारी अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मूडीज ने भारत की रेटिंग 13 साल बाद अपग्रेड की है, इससे यह स्पष्ट है कि श्रीमती सोनिया गांधी एवं डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 10 साल में देश के आर्थिक ढांचे को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के हर मापदंड नीचे की ओर जा रहे थे और भविष्य को लेकर कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं था। सरकार नीतिगत पंगुता से ग्रस्त थी।
शाह ने कहा कि देश ने कांग्रेस की सरकार के समय एक दौर ऐसा भी देखा है जब अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में भारत को एक नए ग्रुप का हिस्सा बनाया गया था, इस ग्रुप का नाम था- फ्रेजाइल फाइव। उन्होंने कहा कि इसे ऐसा खतरनाक समूह माना गया था जिसकी खुद की अर्थव्यवस्था तो एक समस्या थी ही, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रगति में भी बाधा बन रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत पहली बार विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना।
शाह ने कहा कि मूडीज ने इस बात की तस्दीक की है कि जीएसटी जैसे सुधार से राज्यों के बीच व्यापार की बाधा को हटाकर उत्पादकता बढ़ाएंगे, साथ ही मौद्रिक नीति ढांचे में सुधार, बैंकों के अटके पड़े ऋण की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदम और नोटबंदी, बायोमीट्रिक व्यवस्था के लिए आधार का विस्तार एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए सब्सिडी की रकम सही व्यक्ति तक पहुंचाने जैसी कवायदें अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियां ठीक करने के लिए की गई हैं। उन्होंने कहा कि मूडीज ने भी आशा व्यक्त की है कि मोदी सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए उठा गए अन्य क़दमों का असर निकट भविष्य में जल्द ही दिखने को मिलेगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मूडीज ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत की आर्थिक विकास दर जल्द ही 7.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी और दीर्घकालिक रूप से भारत की विकास की संभावना बीएए रेटिंग वाले ज्यादातर देशों से बहुत ज्यादा है और विश्वास व्यक्त किया कि मोदी सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों से कारोबारी माहौल में सुधार करेगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी, अधिक निवेश आगा और भारत उच्च विकास पथ पर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था के हर पैरामीटर में व्यापक सुधार किया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता महंगाई दर लगातार गिरावट की ओर है, चालू घाटा घट कर जीडीपी का 0.3 फीसदी रह गया है, देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में रिकॉर्ड उछाल आया है और सरकार लगातार राजकोषीय सुदृढ़ता की राह पर है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े तीन सालों में देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, ग्लोबल कंपीटीटिव इंडेक्स में हम कई पायदान ऊपर चढ़े हैं, शुरुआती गिरावट के बाद निर्यात में भी लगातार वृद्धि हो रही है और बिजली उपलब्धता में भी हमने 26 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। (वार्ता)