मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Arora arrested on charges of money laundering
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (10:42 IST)

ED ने आबकारी मामले में कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

ED ने आबकारी मामले में कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार - Amit Arora arrested on charges of money laundering
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक अन्य कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित 'बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक हैं। मामले में ईडी द्वारा यह 6ठी गिरफ्तारी है।
 
सूत्रों के मुताबिक अरोड़ा को मंगलवार रात मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अरोड़ा को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां जांच एजेंसी उनकी हिरासत के लिए अनुरोध करेगी। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के बाद यह मामला दर्ज किया था।
 
सीबीआई ने मामले में हाल ही में दायर आरोपपत्र में दावा किया है कि अमित अरोड़ा और 2 अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 'करीबी सहयोगी' हैं और वे आरोपी लोक सेवकों के लिए शराब लाइसेंसधारियों से जुटाए गए धन के 'अवैध वित्तीय प्रबंधन एवं हेराफेरी करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। ईडी ने पिछले सप्ताह इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र (अभियोजन शिकायत) भी दायर किया था जिसमें गिरफ्तार व्यवसायी समीर महेंद्रू और कुछ इकाइयों को नामजद किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta