सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. America 100 million people got corona infected, now strictly on those coming from China
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (23:57 IST)

अमेरिका में 10 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अब चीन से आने वालों पर सख्ती

अमेरिका में 10 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अब चीन से आने वालों पर सख्ती - America 100 million people got corona infected, now strictly on those coming from China
लॉस एंजिलिस। अमेरिका 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 (Coronavirus) के मामलों वाला विश्व का पहला देश बन गया है और महामारी शुरू होने के बाद से इसकी चपेट में आने से अब तक करीब 10 लाख 80 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अमेरिका ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों की घोषणा कर दी है। 
 
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में आधिकारिक तौर पर कोविड-19 के 10 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सीडीसी के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में 21 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के कुल 100,216,983 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
10 लाख से ज्यादा की मौत : विशेषज्ञों ने कहा कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक हो सकती है, क्योंकि घर पर परीक्षण करने वाले लोग अपने परिणाम सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को नहीं भेजते हैं और बहुत से लोग टेस्ट भी नहीं करवाते हैं। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी शुरू होने के बाद से देश में करीब 10 लाख 80 हजार लोग कोविड-19 की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।
 
चीन से आने वालों पर सख्ती : हालांकि अमेरिका में चीन में लगातार बढ़ते मामलों के बीच अपनी कोरोना नीति की घोषणा की है। इसके तहत अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए यात्रा से दो दिन पहले कोरोना की निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

नया नियम 2 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा। नए नियमों के मुताबिक यात्रियों को अमेरिका आने से 2 दिन पहले कोरोना जांच कराना होगी साथ ही विमान में सवार होने से पहले रिपोर्ट को संबंधित एयरलाइन को उपलब्ध कराने होंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala