शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ambassadors of America, Australia, Japan expressed grief over the plane crash
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (02:12 IST)

कोझिकोड विमान हादसे पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान के राजदूतों ने जताया दु:ख

कोझिकोड विमान हादसे पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान के राजदूतों ने जताया दु:ख - Ambassadors of America, Australia, Japan expressed grief over the plane crash
नई दिल्ली। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राजदूतों ने कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर उन्हें काफी दु:ख हुआ और उन्होंने मृतकों के परिजन से संवेदना जताई है।

दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार को 190 यात्रियों के साथ कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय रनवे पर फिसल गया और 35 फुट गहरी खाई में गिर गया तथा दो टुकड़ों में बंट गया। इस दुर्घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकर वह काफी दुखी हुए। उन्होंने ट्वीट किया, अमेरिकी दूतावास की तरफ से, कोझिकोड में एयर इंडिया की दुर्घटना से हम काफी दुखी हैं। मारे गए लोगों के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं।भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने उम्मीद जताई कि तलाश एवं बचाव अभियान जल्द से जल्द समाप्त होगा।

उन्होंने कहा, कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुर्घटना और इडुक्की में भूस्खलन से मैं काफी दुखी हूं। जिन लोगों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि तलाशी और बचाव अभियान जल्द से जल्द खत्म होगा।ऑस्ट्रेलया के राजदूत बेरी ओ फारेल ने कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन से उन्हें संवेदना है।
ओ फारेल ने एक ट्वीट में कहा, कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना से काफी दुखी हूं। पीड़ितों के परिजन के प्रति हम संवेदना जताते हैं।(भाषा)