गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Captain Deepak Sathe dies in Kozhikode Air Crash
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (09:55 IST)

Kozhikode Air Crash: जानिए कौन थे कैप्टन दीपक साठे, जिनके हाथ में थी विमान की कमान

Kozhikode Air Crash: जानिए कौन थे कैप्टन दीपक साठे, जिनके हाथ में थी विमान की कमान - Captain Deepak Sathe dies in Kozhikode Air Crash
पुणे। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट कैप्टन दीपक साठे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र थे। विमान दुर्घटना में साठे की मौत हो गई।
 
शुक्रवार शाम एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया जिससे उसमें सवार कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
 
एयर मार्शल भूषण गोखले (सेवानिवृत्त) ने बताया कि कैप्टन दीपक वी साठे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के 58वें पाठ्यक्रम से थे। वह जूलियट स्क्वाड्रन से थे। उन्होंने कहा कि साठे जून 1981 में एयर फोर्स एकेडमी से सोर्ड ऑफ ऑनर के साथ उत्तीर्ण हुए थे और भारतीय वायु सेना में एक लड़ाकू पायलट थे। उन्होंने कहा कि साठे एक उत्कृष्ट स्क्वैश खिलाड़ी भी थे। 
 
उल्लेखनीय है कि केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान दो हिस्सों में टूट गया और पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 17 लोगों की मौत हो गई।