शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amar Singh, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party,
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (22:34 IST)

अमर सिंह ने अखिलेश यादव के आरोपों पर साधी चुप्पी

Amar Singh
कोलकाता। समाजवादी पार्टी में कलह के एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का रूप ले लेने के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता अमरसिंह ने कहा कि कभी मौन ही सभी सवालों और उन पर लगाए गए आरोपों का सर्वश्रेष्ठ रणनीतिक जवाब होता है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए कभी सपा सुप्रीमो के दाहिने हाथ रहे सिंह ने से कहा, कि इस मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मेरे लिए, कभी कभी मौन ही रहना सभी प्रश्नों एवं मुझ पर लगाए गए आरोपों का श्रेष्ठ रणनीतिक उत्तर होता है। 
 
अखिलेश द्वारा उन पर उंगली उठाने के बारे पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देता हूं। मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। वे मेरे सर्वोच्च नेता के बेटे हैं, उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। बाद में एक अन्य समारोह में उन्होंने कहा कि मेरे पक्ष में खड़ा होने के लिए मुलायमसिंह यादव और शिवपाल यादव को मैंने धन्यवाद दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैं अब समाजवादी पार्टी में नहीं हूं : रामगोपाल यादव