रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. All flights from the UK banned in India
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (20:17 IST)

ब्रिटेन में Corona के नए स्ट्रेन का डर, भारत में UK से आने वाली उड़ानें प्रतिबंधित

ब्रिटेन में Corona के नए स्ट्रेन का डर, भारत में UK से आने वाली उड़ानें प्रतिबंधित - All flights from the UK banned in India
नई दिल्ली।नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस के नए स्वरूप के उभार के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। फ्रांस, कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इसराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार अलर्ट है और घबराने की जरूरत नहीं है।
 
ब्रिटेन की सरकार ने चेताया है कि नए किस्म के कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है और रविवार से वहां पर नई पाबंदियां लगाई गई हैं। उड्डयन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी विमानन कंपनियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी किया है। नियामक ने कहा कि यह निलंबन मालवाहक उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
 
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि 22 दिसंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट के बाद सेवा स्थगित होगी जिसके कारण इस अवधि में भारत से ब्रिटेन की उड़ानें भी अस्थायी तौर पर स्थगित रहेंगी।
मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के (22 दिसंबर को 23 बजकर 59 मिनट के पहले) हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर तरीके से कोविड-19 की जांच की जाएगी। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन (स्वरूप) का पता लगने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपनी संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है। भारत में चिंता बढ़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
हर्षवर्धन ने संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं। अपने आपको इससे दूर रखें। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरूक है। यदि आप मुझसे पूछें तो इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि इस संवाददाता सम्मेलन में देखा जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 1 साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था। वैज्ञानिक समुदाय ने कोविड-19 से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए हैं और इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विस्तार के प्रवक्ता ने कहा कि विमानन कंपनी सरकार के निर्देशों के तहत ब्रिटेन की उड़ानों को स्थगित कर देगी। विमान कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं को असुविधा नहीं हो इसलिए हम प्रभावित लोगों को बिना किसी शुल्क के एक बार बुकिंग को पुन: निर्धारित करने की सुविधा प्रदान करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए प्रकार के संक्रमण के मद्देनजर ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की केंद्र से मांग की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस में नया बदलाव आया है, जो सुपर स्प्रेडर (तेजी से फैलता) है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
 
गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के एक नए रूप का सामने आना बड़ी चिंता की बात है। भारत सरकार को त्वरित कदम उठाते हुए इससे निपटने के लिए आपात योजना बनानी चाहिए। सरकार को ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय देशों से सभी उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के बाद क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लोगों के जमावड़े पर रोक लगाने की घोषणा की है। (भाषा)