बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhada Parished President Narendra Giri Big Statement on Ram Mandir
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2019 (15:58 IST)

राममंदिर के पक्ष में ही आएगा SC का फैसला, बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का करें पाठ

राममंदिर के पक्ष में ही आएगा SC का फैसला, बोले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का करें पाठ - Akhada Parished President Narendra Giri Big Statement on Ram Mandir
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बड़ा बयान दिया है। वेबदुनिया से खास बातचीत में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला राममंदिर के पक्ष में ही आएगा।

अपने विश्वास के पीछे तर्क देते हुए महंत नरेंद्र गिरी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिस तरह सारे सबूत राममंदिर के पक्ष में रहे और सुनवाई के आखिरी दिन में जिस तरह दूसरे पक्षकार के वकील ने हतोत्साहित होकर नक्शा फाड़ा उससे इस बात का साफ संकेत है कि फैसला राममंदिर के पक्ष में आएगा। 
 
बातचीत में नरेंद्र गिरी कहते हैं कि अयोध्या भगवान राम की नगरी है और राममंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ भी आस्था और साक्ष्यों को देखकर राममंदिर के पक्ष में अपना निर्णय सुनाएगी।

वह कहते हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले देश भर के लोगों से सुंदरकांड और हनुमान चलीसा का पाठ करने को कह रहे है। बातचीत में महंत नरेंद्र गिरी कहते हैं कि जिस तरह अयोध्या में भव्य दीपावली मनाई गई है ठीक उसी तरह अगले साल राममंदिर में दीप जलाकर भव्य दीपावली मनाई जाएगी। 
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात के सवाल पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने उनसे और अखाड़ा परिषद को फैसले को लेकर सामजिक सौहार्द और भाईचारे बनाए रखने के लिए आगे आने को कहा है। वह कहते हैं कि अखाड़ा परिषद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनजागरण अभियान चलाएगा।

इसके साथ ही वह अखाड़ा परिषद की तरफ से  लोगों से अपील करते है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अति उत्साही न हो और हर स्थिति में शांति और संयम बनाए रखे। वह कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद भी ऐसा कोई जश्न नहीं मनाए जिससे दूसरे पक्ष की भावना आहत हो। 
 
वहीं अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या का गौरव एक बार फिर से देश में ही पूरे विश्व में स्थापित हुआ है।

शुक्रवार को अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगाने और शहर के सौर्दयीकरण के लिए योगी कैबिनेट के निर्णय को स्वागत करते हुए महंत नरेंद्र गिरी कहते हैं कि अयोध्या भगवान राम की नगरी है और वहां जितना भी विकास इस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ।