• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ajit pawar ask sharad pawar, When you will retire
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (15:29 IST)

चाचा से बोले अजित पवार- उम्र 80 पार, कब होंगे राजनीति से रिटायर

ajit pawar
Maharashtra Political crisis : महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी नेताओं की बैठक में सवाल किया कि चाचा शरद पवार पर हमला करते हुए कहा कि पहले आपने इस्तीफा दिया, फिर वापस लिया। आपकी उम्र 80 पार हो गई। आप रिटायर क्यों नहीं होते। रिटाटरमेंट की उम्र कहीं 58 साल है तो कही 60 साल। भाजपा में यह 75 है। आपकी उम्र ज्यादा हो गई है। आप आशीर्वाद दीजिए।
 
अजित पवार ने कह कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं। उन्होंने कहा कि काम करने के लिए पद चाहिए। हम सामर्थ्यवान NCP बनाएंगे। एनसीपी अब राष्‍ट्रीय दल नहीं रहा, हमारी कोशिश है कि पार्टी जल्द ही फिर राष्‍ट्रीय दल बने। 2024 में हम पार्टी को और मजबूत करेंगे। उन्होंने शरद पवार से सवाल किया कि कहीं गलती हो तो मुझे बताइए।
 
उन्होंने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता।
 
उन्होंने कहा कि मैं जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के वास्ते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।
 
अजित पवार को जवाब देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि उम्र केवल एक नंबर है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नागालैंड में कैमरे में कैद हुआ लैंडस्‍लाइड का भयावह मंजर, दीमापुर में गाड़ियों को कागज़ की तरह कुचल दिया पहाड़ से गिरी चट्टानों ने