शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Pawar faction claims to have 40 MLA
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 5 जुलाई 2023 (13:06 IST)

चाचा पर भतीजा भारी, अजित पवार गुट के साथ 40 MLA होने का दावा

sharad pawar
Political crisis in Maharashtra: चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच जारी राजनीतिक रस्सकशी के बीच अजित गुट की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनकी बैठक में 40 विधायक पहुंचे हैं। वहीं, शरद पवार गुट से आ रही खबरों के मुताबिक वहां 10 विधायक और 3 सांसद पहुंचे हैं। 
 
इन आंकड़ों के मुताबिक भतीजे अजित पवार का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में 27 एमएएलए ही पहुंचे हैं। दूसरी ओर, शरद पवार गुट की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि वायबी सेंटर में बड़ी संख्या में नेता पहुंच रहे हैं। हालांकि दोनों तरफ से कोई आधिकारिक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। दलबदल कानून से बचने के लिए अजित पवार को 36 विधायकों की जरूरत है। 
 
विधायकों का तांता : बांद्रा के एमईटी कॉलेज में उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार गुट की बैठक चल रही है। इस गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि बैठक में विधायकों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने मंच से कहा कि उनके साथ 40 विधायक हैं। बैठक में राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं। 
 
बताया जा रहा है कि अजित पवार बैठक में पहुंचे एनसीपी विधायकों से शपथ पत्र ले रहे हैं, जिनके आधार पर वे अपना दावा मजबूती से रख सकें।  
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
प्रियंका के दौरे से पहले ग्वालियर मेें भिड़े कांग्रेसी, लाठी-डंडों और हॉकी से किया हमला