• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Dobhal says, India needs strong, stable and decisive government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (19:55 IST)

भारत को अगले 10 साल तक मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत-डोभाल

भारत को अगले 10 साल तक मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत-डोभाल - Ajit Dobhal says, India needs strong, stable and decisive government
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परोक्ष रूप से नरेन्द्र मोदी की सत्ता में वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को अगले 10 साल तक मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत है। गठबंधन वाली कमजोर सरकार से देश को नुकसान पहुंचेगा।
 
डोभाल ने कहा कि अगले कुछ साल तक भारत को निर्णायक सरकार की जरूरत है। भारत सॉफ्ट पॉवर नहीं हो सकता, इसे कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि हमें बड़ी ताकत बनना है तो देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनना होगा। हो सकता है कठिन फैसले देश के लोगों को कुछ समय के लिए थोड़ा दर्द दें, लेकिन लोकप्रिय फैसलों को देश के जरूरत वाले फैसलों पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए।
 
एनएसए डोभाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय रणनीतिक हित को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि चीन के सपोर्ट के चलते ही अलीबाबा जैसी कंपनियां इतनी बड़ी बनी हैं।