• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार, AQI 254 रहा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (15:17 IST)

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में, एक्यूआई 254 रहा

Delhi air quality | दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार, AQI 254 रहा
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा और प्रदूषण का स्तर खराब की श्रेणी में ही रहा। सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं अन्य एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन यह बुधवार की तरह बृहस्पतिवार को भी खराब की श्रेणी में ही रहा। सीपीसीबी के अनुसार बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 था।
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को वायु की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब के बीच रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अत्यधिक भरोसे पर आधारित होता है बीमा अनुबंध