• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air pollution is very high in the national capital Delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (10:32 IST)

धुआं-धुआं हुआ दिल्ली-NCR, AQI गंभीर श्रेणी में, सरकार कराएगी कृत्रिम वर्षा

धुआं-धुआं हुआ दिल्ली-NCR, AQI गंभीर श्रेणी में, सरकार कराएगी कृत्रिम वर्षा - Air pollution is very high in the national capital Delhi
Delhi Pollution Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण है कि कम होने का नाम ही नहीं  ले रहा है। यहां गुरुवार सुबह भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शहर का समग्र AQI सुबह 6 बजे 421 दर्ज किया गया। आज सुबह साउथ और वेस्ट दिल्ली इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषण की चपेट में हैं। सरकार ने कृत्रिम वर्षा कराने का फैसला किया है।
 
शहर भर के कई वायु निगरानी स्टेशनों ने AQI 400 से ऊपर दर्ज किया। आनंद विहार (432), आर.के. पुरम् (453), आईजीआई एयरपोर्ट (446), मोतीबाग (452), द्वारका (459), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (414), पंजाबी बाग (444), अशोक विहार, (434), पटपड़गंज (424), ओखला (433), इंडिया गेट (421) और आईटीओ (441) दर्ज किया गया है।
 
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेटर नोएडा 455 AQI के साथ सबसे प्रदूषित था, इसके बाद फरीदाबाद (414), गुरुग्राम (397), नोएडा (397) और गाजियाबाद (370) थे। शहर भर के कई निगरानी स्टेशनों ने 400 से ऊपर AQI दर्ज किया।
 
वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर में एक्यूआई को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा की संभावना पर चर्चा करने के लिए बुधवार को आईआईटी कानपुर की एक टीम के साथ बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 20-21 नवंबर को बादल छाए रहने पर कृत्रिम बारिश का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सप्ताह के चौथे दिन बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 102 व निफ्टी 34 अंक गिरा