गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air in Delhi is extremely poisonous
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (11:52 IST)

दिल्ली में हवा हुई बेहद जहरीली, AQI 450 के पार, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में हवा हुई बेहद जहरीली, AQI 450 के पार, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस - air in Delhi is extremely poisonous
Air in Delhi is extremely poisonous: राष्ट्रीय राजधानी (national capital) में वायु प्रदूषण (Air pollution) काफी बढ़ गया है। यहां की हवा काफी जहरीली हो गई है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 437 रहा है, जो कि काफी गंभीर स्थिति की ओर संकेत करता है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से कम 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
शहर में सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 98 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' और 'अति गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
 
सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 रहा। शादीपुर, आईटीओ, सिरी फोर्ट, आर.के. पुरम, पंजाबी बाग, दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्रों पर एक्यूआई क्रमश: 438, 400, 430, 462, 469 और 454 दर्ज किया गया।
 
एक्यूआई 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच 'गंभीर' तथा 450 के बाद 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta