गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Agnipath Protest : Amit Malviya shares video of Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जून 2022 (08:25 IST)

अमित मालवीय ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो, कहा था- देश में आग लगेगी

अमित मालवीय ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो, कहा था- देश में आग लगेगी - Agnipath Protest : Amit Malviya shares video of Rahul Gandhi
नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्रिपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले 4 दिनों से जारी है। युवाओं के इस आंदोलन में राजनीतिक पार्टियों की भी एंट्री हो गई। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर उन पर करारा हमला किया। वीडियो में राहुल कहते दिखाई दे रहे हैं कि हिंदुस्तान में आग लगेगी। 
 
अमित मालवीय ने ट्‍वीट कर कहा कि हिंदुस्तान में आग लगेगी… राहुल गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से देश को चेतावनी दी थी, लंदन में इसी बात को दोहराया। यूपी में पुलिस ने सेना में भर्ती होने वाले नौजवान बन कर तोड़ फोड़ करने वाले जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें कई कांग्रेस के नेता है। आग लगाई जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। वहीं राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली में भी कांग्रेस के प्रदर्शन का असर दिख सकता है।
ये भी पढ़ें
बिहार में आज रात 8 बजे तक नहीं चलेगी ट्रेनें, देखिए रद्द ट्रेेेेनों की लिस्ट