• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After stormy rains in Kolkata, more than 100 trees fell, many injured, flights also affected
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (13:21 IST)

Cylone Remal: कोलकाता में तूफानी बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, कई घायल, उड़ानों पर भी असर

Cylone Remal
Cylone Remal News: चक्रवाती तूफान 'रेमल' के पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश तट से टकराने के बाद कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ने की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए और वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। 100 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए, कई इलाकों में पारी भर गया। इसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ। भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति के मरने की भी खबर है। ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में जारी रहेंगे लू के थपेड़े, रेमल तूफान ने बंगाल तट को पार करना शुरू किया
 
100 से ज्यादा पेड़ गिरे : अधिकारियों ने बताया कि शहर के सदर्न एवेन्यू, लेक प्लेस, चेतला, डीएल खान रोड, डफरिन रोड, बालीगंज रोड, न्यू अलीपुर, बेहाला, जादवपुर, गोलपार्क, हतीबागान, जगत मुखर्जी पार्क और कॉलेज स्ट्रीट के साथ-साथ साल्ट लेक क्षेत्र से सटे इलाकों में पेड़ उखड़ने की खबरें प्राप्त हुईं। 'रेमल' के प्रभाव से कोलकाता में करीब 68 और पास के सॉल्ट लेक व राजारहाट क्षेत्र में 75 पेड़ गिरे। ALSO READ: Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार
 
कई इलाकों में पानी भरा : कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सदर्न एवेन्यू, लेक व्यू रोड, प्रतापादित्य रोड, टॉलीगंज फेरी, अलीपुर और सेंट्रल एवेन्यू सहित विभिन्न इलाकों से जलभराव की सूचनाएं मिलीं, जिसके परिणामस्वरूप वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया। ALSO READ: नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक
 
एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव के बाद मानिकतला इलाके में तीन लोग घायल हुए हैं। हालांकि सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं सुबह तीन घंटे तक निलंबित रहीं। हालांकि पूर्वाह्न 9 बजे से सेवा फिर से बहाल कर दी गई। 
 
21 घंटे तक उड़ानें निलंबित : भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कोलकाता हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं 21 घंटे तक निलंबित रही थीं। हालांकि सोमवार सुबह सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड स्टेशन की पटरियों पर जलभराव के कारण गिरीश पार्क और महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों के बीच कोलकाता मेट्रो का परिचालन बाधित हुआ।
उन्होंने बताया कि दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक और कवि सुभाष से महानायक उत्तम कुमार तक मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं। कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने बताया कि नगर निगम स्थिति से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहा है। हकीम ने कहा कि चक्रवात अम्फान के समय की स्थिति के मुकाबले हालात उतने खराब नहीं हैं। यातायात को बहाल करने के लिए सड़कों से पेड़ों को हटाया जा रहा है। जल निकासी पंप भी 100 फीसदी काम कर रहे हैं।
 
सॉल्ट लेक के महापौर कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि उखड़े हुए पेड़ों को हटा दिया गया है और सड़कों को यातायात के लिए पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार, निफ्टी ने भी इतिहास रचा