रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. actor arbaaz khan interrogated by crime branch in IPL batting
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जून 2018 (15:32 IST)

आईपीएल सट्टेबाजी में अरबाज खान ने लुटाए 3 करोड़, पांच साल से लगा रहा था सट्टा

आईपीएल सट्टेबाजी में अरबाज खान ने लुटाए 3 करोड़, पांच साल से लगा रहा था सट्टा - actor arbaaz khan interrogated by crime branch in IPL batting
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पिछले पांच साल से सट्टेबाजी में पैसा लगा रहा था। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अरबाज ने IPL मैचों में 3 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की बात को स्वीकार किया है।
 
आईपीएल सट्टेबाजी में बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान का नाम आने के बाद उनसे ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ हो रही है। अरबाज अपने भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पेशी के लिए पहुंचे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने शुक्रवार को उन्हें समन किया था। पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकेट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी। पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं और आज सोनू के साथ बिठाकर ही उनसे पूछताछ की गई है।
 
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरबाज ने कबूल किया कि उन्होंने सोनू के जरिए सट्टा लगाया और वो तकरीबन पांच साल से ऐसा कर रहे हैं। बीते तीन साल में वो काफी पैसा हार गए। इस वजह से उनका तलाक तक हो गया। अब तक वे 3 करोड़ से भी ज्यादा की रकम वो सट्टेबाजी में हार चुके हैं।
 
अरबाज ने इस साल आईपीएल में 2 करोड़ 80 लाख रुपए का सट्टा लगाया था। बताया जा रहा कि उन्हें इस साल काफी नुकसान हुआ है। अरबाज ने पिछले साल 40 लाख रुपए का सट्टा लगाया था।
 
सोशल मीडिया
पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में रैकेट के पीछे सोनू जालान का नाम सामने आया था। सोनू जालान ने पूछताछ में कहा था कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।