शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. abhishek manu singhvi tweet on world yoga day says chanting om during exercise will not make yoga more powerfull
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (11:17 IST)

International Yoga Day : कांग्रेस नेता सिंघवी का विवादित ट्वीट, बाबा रामदेव ने दिया जवाब

Baba Ramdev
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। आम से लेकर खास तक योग के महत्व को जानकार उसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहा है। कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
योग दिवस के बीच अभिषेक मनु सिंघवी के ट्‍वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है। सिंघवी ने अपने ट्‍वीट में कहा कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।
एक समाचार चैनल से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में परेशानी क्या है, लेकिन हम किसी को भी खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
10 लाख का इनामी आतंकी पंडित ढेर, साथ में 2 साथी भी ढेर