शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lara dutta gives epic reply to a fan who asked she got vaccinated
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 जून 2021 (14:48 IST)

लारा दत्ता से फैन ने पूछा- क्या आपने टीका लगवाया? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

लारा दत्ता से फैन ने पूछा- क्या आपने टीका लगवाया? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - lara dutta gives epic reply to a fan who asked she got vaccinated
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता बड़े पर्दे पर भले ही कम नजर आती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में लारा के एक फैन ने उनसे कोरोना वैक्सीन को लेकर एक सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा होने लगी हैं। 

 
दरअसल, एक यूजर ने लारा दत्ता से सवाल करते हुए ट्वीट किया कि लारा दत्ता क्या आपने टीका लगाया? इसपर लारा जवाब देते हुए कहा, हां, सिर्फ इसलिए कि मैंने एक तस्वीर पोस्ट नहीं की इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं हुआ। 
 
लारा दत्ता का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं फैंस लारा के इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सबसे बड़ा सवाल क्या आपको समाज स्वीकार करेगा। एक अन्य ने लिखा, 'वैक्सीन की फोटो ज्यादा महत्व रखती है उसके सर्टिफिकेट से।'
 
बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। लारा दत्ता जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
द अंडरटेकर ने किया अक्षय कुमार को फाइट के लिए चैलेंज, एक्टर बोले- पहले मुझे मेरा इंश्योरेंस चेक करने दीजिए