गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP's Shelly Oberoi elected unopposed as Mayor of MCD
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (12:45 IST)

Aap की शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर

Aap की शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर - AAP's Shelly Oberoi elected unopposed as Mayor of MCD
  • शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर
  • आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर
  • सदन की कार्यवाही 2 मई तक स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए मेयर और डिप्टी मेयर का आज बुधवार को चुनाव शुरू हुआ। निवर्तमान मेयर शैली ओबेराय को मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मैदान में उतारा था और वे बिना किसी प्रतिरोध के फिर से दिल्ली की महापौर निर्वाचित हो गईं, क्योंकि भाजपा ऐन मौके पर चुनाव प्रक्रिया से हट गई।
 
इस विषय पर दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा कि हमने नगर निगम महापौर एवं महापौर चुनाव से हटने करने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थायी समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा।
 
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए। मेयर शैली ओबरॉय ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। मेयर चुने जाने के बाद शैली ओबेरॉय ने MCD सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन के सभी पार्षदों और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत विधायकों को धन्यवाद दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोरोना महामारी में 'फर्जी फकीर' की रईसी, संजय सिंह का भाजपा पर पलटवार