• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP ने की दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (16:21 IST)

AAP ने की दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग

AAP
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।

आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की।

सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, अगर निर्वाचन आयोग हमें समय नहीं देगा तो हम सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष बैठकर धरना देंगे।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के लाल चौक में ग्रेनेड से हमला, CRPF के 2 जवान सहित 4 घायल