• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 25 may 2025 live update
Last Updated : रविवार, 25 मई 2025 (12:26 IST)

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

Live news in Hindi
Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज एक सैन्य मिशन नहीं है, बल्कि यह बदलते भारत की तस्वीर है जो वैश्विक मंच पर देश के संकल्प, साहस और बढ़ती ताकत को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है। पल पल की जानकारी...

11:06 AM, 25th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इसने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है। तिरंगे में रंग दिया है। हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों के तबाह कर दिया। यह उनका अदम्य साहस था। उसमें भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत शामिल थी। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। हमारे इंजिनियर्स और तकनिशियन का पसीना इस विजय में शामिल था। 

10:25 AM, 25th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के लिए पहुंचे। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्‍डा समेत कई दिग्गज मंत्री भी मौजूद।

10:08 AM, 25th May
चुनाव आयोग ने रविवार को एक अधिसूचना जारी कर गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। यहां 19 जून को मतदान होगा और मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा 23 जून को की जाएगी। 

10:06 AM, 25th May
राष्ट्रीय राजधानी में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा। 

08:18 AM, 25th May
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम का 122वां एपिसोड है।
-प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों और उपमुख्‍यमंत्रियों की बैठक लेंगे। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथसिंह भी शामिल होंगे।
-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसमें वे नागपुर, नांदेड़ और मुंबई में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
-उत्तराखंड के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

08:17 AM, 25th May
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाली पोस्ट हटाते हुए दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उन्होंने यह दावा सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट वायरल होने के कुछ घंटों बाद किया गया जिसमें कहा गया था कि वह एक युवती के साथ रिश्ते में हैं। ALSO READ: तेज प्रताप यादव ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, कहा हैक हुआ था फेसबुक अकाउंट