• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 14 july 2025 live updates
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (10:09 IST)

महाकाल उज्जैन से लेकर, सोमनाथ और काशी विश्वनाथ तक भोले की भक्ति में डूबे भक्त

mahakal damaru
आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे देशभर में अनगिनत शिवभक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। ऐसे में सुबह से ही कांवड़िये मंदिरो में उमड़ पड़े हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। धूप, पुष्प और भजनों से मंदिर प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गए हैं। भारी भीड़ और बढ़ती धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए, राज्य और स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बलों के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए जगह-जगह व्यापक व्यवस्था की है। कांवड़ यात्रा के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं, यातायात में परिवर्तन किया गया है और आपातकालीन टीमें तैयार हैं। जनता की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन निगरानी और रणनीतिक पुलिस तैनाती के माध्यम से निगरानी भी बढ़ा दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्‍जैन के महाकाल मंदिर से लेकर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर और गुवाहाटी के शुक्रेश्वर मंदिर तक, श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

10:08 AM, 14th Jul
मुख्तार गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर : मुख्तार गैंग के शार्प शूटर शाहरुख को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। उसके ऊपर हत्या, लूट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं। बता दें कि यूपी STF ने यह एनकाउंटर किया है। एनकांउटर में मारा गया शाहरुख पठान मुख्तार गैंग से जुड़ा था। मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे। पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का था। मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया। जीवा का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं। STF को खबर मिली कि शाहरुख पठान छपाक इलाके में है। किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शाहरुख मारा गया।

10:07 AM, 14th Jul
भारतीय नर्स को यमन में 2 दिन में फांसी : भारतीय नर्स को निमिषा प्रिया को यमन में बस 2 दिन बाद ही फांसी दी जाएगी। केरल के पलक्कड़ जिले की 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या का दोषी ठहराया गया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई। बता दें कि यमन की राजधानी सना की जेल में बंद केरल की नर्स निमिषा प्रिया को हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है, जिसकी तारीख 16 जुलाई निर्धारित है। केरल की नर्स निमिषा ने अपने यमन के साझेदार तलाल अब्दो मेहदी की हत्या कर शव के टुकड़े कर पानी की टंकी में फेंकने की बात कबूल की है। यमन के इस्लामी शरीया कानून के तहत मृतक के परिवार की सहमति से ब्लड मनी के माध्यम से माफी मिल सकती है, लेकिन मेहदी के परिवार ने मुआवजा लेने से इनकार किया है। भारत की 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया हर पल मौत का सामना कर रही हैं। यमन की अदालत ने उन्हें 16 जुलाई को फांसी देने का फैसला किया है। इस बीच केरल सीएम पिनराई विजयन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केरल की नर्स निमिषा की जान बचाने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। वहीं सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी कांग्रेस ने भी केंद्र से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है। जब निमिषा को फांसी के तख्त पर चढ़ाने में महज दो दिन बचे हैं तब क्या उनके पास कोई ऐसा रास्ता है, जिससे उन्हें बचाया जा सकें।