पुडुचेरी में बच्ची निकली HMPV से संक्रमित, प्रशासन ने उठाए ऐहतियाती कदम
बच्ची को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी : पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक वी. रविचंद्रन ने रविवार देर रात एक विज्ञप्ति में बताया कि बच्ची को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। उसे कुछ दिन पहले जिपमेर में भर्ती कराया गया था और उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
ALSO READ: HMPV को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, नई रिसर्च में दावा, बच्चों को अधिक खतरा
पिछले हफ्ते पुडुचेरी में पहली बार 3 साल की बच्ची के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया था। पूरी तरह ठीक होने के बाद शनिवार को बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी प्रशासन ने संक्रमण के संदर्भ में सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।(भाषा)
ALSO READ: COVID-19 जैसे HMPV वायरस की नहीं है कोई वैक्सीन, जानें कैसे करें खुद की सुरक्षा?
Edited by: Ravindra Gupta