शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A C17 transport aircraft of IAF has landed in Dubai for empty cryogenic oxygen containers
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:11 IST)

दुबई से 7 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाएगा IAF विमान

दुबई से 7 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाएगा IAF विमान - A C17 transport aircraft of IAF has landed in Dubai for empty cryogenic oxygen containers
नई दिल्ली। दुबई से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन के 7 खाली कंटेनर लाने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) का 
ट्रांसपोर्ट विमान A C17 सोमवार को दुबई पहुंच गया है। 
 
कंटेनर लोड होने के बाद वायुसेना का विमान सोमवार शाम को करीब 5.30 बजे पानगढ़ एयरबेस पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत से है। 
ये भी पढ़ें
नागपुर स्‍टेशन पर संतरे बेचते थे प्‍यारे लाल, आज बांट दी 85 लाख की ऑक्सीजन, आईआईएम में पढ़ाई जाती है उनकी ‘सक्‍सेस स्‍टोरी’