• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 8th class student had heart attack while studying in class, died
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (16:08 IST)

सूरत : क्लास में पढ़ते हुए 8वीं की छात्रा को आया हार्टअटैक, हुई मौत

student had heart attack
लोगों में लगातार आ रहे हार्ट अटैक के मामलों ने पहले ही दहशत बढा दी है। ऐसे में अब छोटे बच्‍चों को भी दिल के दौरे आ रहे हैं। चिंता वाली बात यह है कि हार्ट अटैक से बच्‍चों की मौत भी हो रही है। ताजा मामला गुजरात के सूरत का है। यहां के गोडादरा क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कल कक्षा 8 में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा क्लास में पढ़ाई के दौरान ही अचानक बेहोश हो गई और बैठे बैठे ही जमीन पर गिर गई।

टीचर ने तुरंत प्रिंसिपल को सूचित किया और लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज मिलने के पहले ही उसकी मौत हो गई। छात्रा के बेहोश होने की पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बेटी की मौत के बाद जहां एक ओर परिवार शोक में है, वहीं छात्रा की अचानक मौत से स्कूल स्टाफ भी चिंतित है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला : सूरत के गोडादरा इलाके की साईबाबा सोसायटी में रहने वाले साड़ी व्यापारी मुकेश भाई मेवाड़ा की 12 वर्षीय बेटी रिद्धि गोडादरा के गीतांजलि स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा थी। रिद्धि बुधवार को चलती क्लास के दौरान अचानक बेहोश हो गई। यह दृश्य आंखो के सामने देख क्लास टीचर समेत क्लास में मौजूद छात्रों में अफरा तफरी मच गई। घटना से स्कूल स्टाफ भी सकते में आ गया। फौरन रिद्धि को प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Edited by navin rangiyal