जम्मू-कश्मीर में चार वर्षों में 838 आतंकी मारे गए
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2014 से 838 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और इस दौरान 183 आम लोग भी मारे गए। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2014 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच जम्मू-कश्मीर में 1,213 आतंकी घटनाएं हुईं। अहीर ने कहा कि इन घटनाओं में 183 आम लोगों की जान गई और 838 आतंकवादियों को ढेर किया गया।