गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 8 years of modi government, BJP plan for ministers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (08:23 IST)

मोदी सरकार के 8 साल: 16 दिन जश्न मनाएगी भाजपा, मंत्रियों के लिए तैयार हुआ प्लान

मोदी सरकार के 8 साल: 16 दिन जश्न मनाएगी भाजपा, मंत्रियों के लिए तैयार हुआ प्लान - 8 years of modi government, BJP plan for ministers
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' थीम पर 30 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की वर्षगांठ मनाएगी। भाजपा के केंद्रीय मंत्री देश भर के 140 से अधिक संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। 
 
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक कर 30 मई से 15 जून के बीच होने वाली कवायद और दौरों की योजना को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।
 
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों द्वारा कवर किए जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों का चयन पार्टी की संगठनात्मक शक्ति और चुनावी प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कहा जा रहा है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों का वर्तमान में विपक्षी दलों के सदस्य लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वहां भाजपा अपेक्षाकृत कमजोर है।
 
अभियान के दौरान धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे तथा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ पंजाब का दौरा करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री उन्हें सौंपे गए राज्यों में दो-तीन दिन बिताएंगे। वे पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे तथा संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
ये भी पढ़ें
‘मोदी है तो मुमकिन है' के भरोसे को बनाए रखने वाले मोदी सरकार के 8 साल के 8 ऐतिहासिक फैसले