मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 70 percent work of central vista completed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (15:55 IST)

Central vista: नए संसद भवन का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

Central vista: नए संसद भवन का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी - 70 percent work of central vista completed
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को लोकसभा को बताया कि सेंट्रल विस्टा विकास पुनर्विकास योजना के तहत 5 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इसमें नए संसद भवन के निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। लोकसभा में राजेन्द्र अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी कार्य एवं आवास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने यह जानकारी दी।
 
मंत्री ने बताया कि आज की तारीख तक सेंट्रल विस्टा विकास व पुनर्विकास योजना के तहत 5 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शहरी कार्य एवं आवास राज्यमंत्री द्वारा निचले सदन में रखे गए ब्योरे के अनुसार नए संसद भवन के निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और इसे पूरा करने की लक्षित तिथि नवंबर 2022 है। मंत्री ने कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
 
इसमें कहा गया है कि साझा केंद्रीय सचिवालय भवन 1, 2, 3 का 17 प्रतिशत कार्य हुआ है और इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जवाब के अनुसार उपराष्ट्रपति एनक्लेव का 24 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है और इसे जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
समुद्री-तंत्र पर कचरे की वजह से मंडरा रहा भयावह संकट