मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. loksabha speaker Om Birla advice to Modi minister RK Singh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (20:13 IST)

मोदी के मंत्री को लोकसभा स्पीकर की नसीहत, कहा- नियम प्रक्रिया का करें पालन

मोदी के मंत्री को लोकसभा स्पीकर की नसीहत, कहा- नियम प्रक्रिया का करें पालन - loksabha speaker Om Birla advice to Modi minister RK Singh
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान मोदी सरकार में मंत्री आरके सिंह से कहा कि उन्हें नियम-प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
 
ओम बिरला ने केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री को उस वक्त यह हिदायत दी जब उन्होंने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र अमरावती के कई गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचने से जुड़े महाराष्ट्र सरकार के प्रमाणपत्र की प्रति वह उन्हें दे देंगे।
 
नवनीत राणा ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के कुछ गांवों में आजादी के 75 साल भी बिजली नहीं पहुंची है।
 
इस पर आर के सिंह ने कहा कि माननीय सांसद के क्षेत्र में कुछ गांवों में बिजली नहीं है, यह बात सही नहीं है। वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास महाराष्ट्र सरकार का प्रमाणपत्र है जिसमें उन्होंने प्रमाणित किया है कि इन सारे गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंची है। मैं इसकी प्रति माननीय सदस्य को दे दूंगा।
 
इस पर बिरला ने कहा, 'माननीय मंत्री जी, कभी भी सदस्यों को कुछ सीधे नहीं देते हैं। यहां पटल पर रखते हैं और यहां से (उनके पास) जाता है। आपको नियम-प्रक्रिया का ध्यान रखना चाहिए।'