• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 terrorists killed in poonch in 24 hours
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (09:55 IST)

पुंछ में 24 घंटों में 6 आतंकी ढेर, स्वतंत्रता दिवस को टारगेट करने के लिए आए थे उस पार से

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

पुंछ में 24 घंटों में 6 आतंकी ढेर, स्वतंत्रता दिवस को टारगेट करने के लिए आए थे उस पार से - 6 terrorists killed in poonch in 24 hours
Poonch Encounter : सेना ने पिछले 24 घंटों में एलओसी से सटे पुंछ जिले में 6 आतंकियों को ढेर किया है। इनमें से 2 को कल सुबह एलओसी पर ही मार गिराया गया था और चार को आज तड़के सुरनकोट इलाके में। सूत्रों के अनुसार, आज तड़के मारे गए चारों आतंकी भी इसी दल का हिस्सा थे जो घुसपैठ करने में कामयाब रहे थे। मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस पर तबाही मचाने के लिए इस ओर आ रहे थे। 
 
सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के लिए भेजे गए थे और कश्मीर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। आतंकियों पर ड्रोन के जरिए नाइट सर्विलांस से नजर रखी गई थी। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
सेना के अधिकारी के अनुसार, आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे। ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।
 
एक सेनाधिकारी का दावा था कि मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस पर तबाही मचाने के लिए इस ओर आ रहे थे। मारे गए आतंकियों से मिले दस्तावेज इसकी पुष्टि करते थे।

हालांकि सेना अधिकारी इसके प्रति कुछ बोलने को तैयार नहीं थे कि मारे गए 6 आतंकियों का आपस में कोई कनेक्शन था या नहीं पर सूत्र कहते थे कि मारे गए सभी आतंकी एक ही दल के हिस्सा थे और आज मारे गए आतंकी घुसने में कामयाब रहे थे। जानकारी के लिए पिछले 8 दिनों में 7 घुसपैठ के प्रयास एलओसी पर हुए हैं।
ये भी पढ़ें
महाकाल सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों ने छत की गैलरी से थूका, 3 गिरफ्तार