बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 500 New note RBI
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2017 (14:28 IST)

अब आएगा 500 रुपए का नया नोट...

500 New note
मुंबई। रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में पांच सौ रुपए के नए नोट जारी करेगा। 
 
केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि नए नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इनके इनसेट में दोनों तरफ बड़े अक्षर में अंग्रेजी का 'ए' मुद्रित होगा। नोट का मुद्रण वर्ष 2017 पिछले हिस्से पर अंकित होगा।
 
रिजर्व बैंक ने बताया कि 500 के पुराने नोट भी वैध बने रहेंगे। नए नोट के अन्य फीचर वर्तमान में प्रचलित 500 रुपए के नोटों जैसे ही होंगे।
 
केंद्रीय बैंक ने पिछले साल 9 नवंबर से पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद पांच सौ रुपए का नया नोट लाया गया था, जबकि एक हजार का फिर प्रचलन में नहीं लाया गया है। नोटबंदी के बाद दो हजार का नोट प्रचलन में लाया गया है जो कि महात्मा गांधी श्रृंखला में है। (एजेंसी)