मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 500, 2000 notes central government finance ministry
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (21:07 IST)

500 और 2000 के नोटों के आरोपों पर सरकार ने दिया जवाब

500 और 2000 के नोटों के आरोपों पर सरकार ने दिया जवाब - 500, 2000 notes central government finance ministry
नई दिल्ली। सरकार ने दावा किया कि 500 और 2,000 रुपए के नए नोटों में एकल विशेष अवयव अथवा पहचान मौजूद है। यह बयान उस समय आया जब राज्यसभा में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने नोटों के भिन्न-भिन्न तरह के होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई को बाधित किया।
 
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इन हर राशि के बैंक नोट में विशिष्ट पहचान है। 500 के नए डिजाइन के नोट का आकार 66 मिमी गुणा 150 मिमी का है और 2,000 के नए नोट का आकार 66 मिमी गुणा 166 मिमी का है।
 
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने नई मुद्रा के लिए दो अलग-अलग आकार की छपाई के मामले को ‘शताब्दी का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करने को बाध्य किया जिसमें उसे तृणमूल और जद (यू) का भी समर्थन हासिल हुआ।
 
हालांकि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्षी दल, शून्यकाल को स्थगित करने का कोई नोटिस दिए बगैर, बेतुके मुद्दों को उठा रहे हैं। अलग से दिए एक उत्तर में मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े संकेत देते हैं कि देश के कुछ भागों में जाली भारतीय मुद्रा के नोट होने की खबर मिली है। मेघवाल ने कहा कि अभी तक किसी भी एजेंसी ने अच्छी गुणवत्ता वाले नकली नोट नहीं बरामद किए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग के नए फैसले से भाजपा को झटका, कांग्रेस को राहत