• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5.7 magnitude earthquake hits Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (11:27 IST)

भूकंप से थर्राया अरुणाचल प्रदेश, 1 घंटे में 2 झटकों से लोगों में दहशत

भूकंप से थर्राया अरुणाचल प्रदेश, 1 घंटे में 2 झटकों से लोगों में दहशत - 5.7 magnitude earthquake hits Arunachal Pradesh
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह भूकंप के 2 झटकों से दहशत फैल गई। पहला झटका तेज था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल गए। 
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महूसस किए गए। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। कुछ ही देर बाद भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को देर रात भूकंप के तेज झटके लगे थे। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और वहां भूकंप की वजह से 6 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें
Corona संक्रमण के 1016 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 3 की मौत