• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 February live Updates
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (10:54 IST)

Live Updates : केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के घर से निकली दिल्ली पुलिस

atishi
4 February Updates : विधायकों की खरीद फरोख्त के अरोपों के मामले में नोटिस देने दिल्ली पुलिस की टीम आतिशी की घर पहुंची। आतिशी घर पर नहीं थी। कुछ ही देर में पुलिस वहां से निकल गई। 4 फरवरी की बड़ी खबरें...
 

10:53 AM, 4th Feb
आतिशी के घर से निकली दिल्ली पुलिस की टीम, कुछ ही देर में वापस आएगी।

10:37 AM, 4th Feb
आतिशी के घर से निकली दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम।

10:30 AM, 4th Feb
विधायकों की खरीद फरोख्‍त के आरोप मामले में केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को नोटिस देने उनके घर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम। आतिशी घर पर नहीं थी। उन्होंने कैंप ऑफिस को दिए नोटिस लेने के निर्देश। इस मामले में शनिवार को केजरीवाल को दिया था नोटिस। आप ने भाजपा पर लगाया था 7 पार्टी विधायकों की खरीदी की कोशिश करने का आरोप। भाजपा ने दर्ज कराई थी शिकायत।

10:29 AM, 4th Feb
narendra modi in assam
PM Modi in Assam : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 
 
आज जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें कामाख्या मंदिर कोरिडोर (498 करोड़ रुपए), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपए), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप उन्नयन (831 करोड़ रुपए) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपए) शामिल है।
 
प्रधानमंत्री ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल शामिल होंगे जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अलावा मोदी 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एकीकृत नयी इमारत की आधारशिला रखेंगे।

10:28 AM, 4th Feb
आज हैदराबाद से रांची लौटेंगे MLA
champai soren
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। इससे पहले हैदराबाद गए JMM, कांग्रेस और राजद गठबंधन के विधायक आज रांची लौट आएंगे।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल के बाद आतिशी के घर पहुंची पुलिस, MLA खरीद-फरोख्त केस में नोटिस