मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM narendra modi second day in assam
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (10:35 IST)

असम में पीएम मोदी का दूसर दिन, देंगे इन 10 बड़ी परियोजनाओं की सौगात

narendra modi in assam
  • कामाख्या मंदिर कोरिडोर की आधारशिला रखेंगे
  • ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
  • पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में जनसभा
PM Modi in Assam : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपए की 10 बड़ी विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 
 
आज जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें कामाख्या मंदिर कोरिडोर (498 करोड़ रुपए), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपए), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप उन्नयन (831 करोड़ रुपए) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपए) शामिल है।
 
प्रधानमंत्री ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल शामिल होंगे जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
 
इसके अलावा मोदी 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एकीकृत नयी इमारत की आधारशिला रखेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी 578 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले प्रस्तावित करीमगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखेंगे।
 
इसके अलावा मोदी 1,451 करोड़ रुपए की लागत से विकसित बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक नवनिर्मित चार-लेन सड़क और 592 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डोलाबारी से जमुगुरी तक एक और चार-लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। (एजेंसियां)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के घर से निकली दिल्ली पुलिस