22 साल पहले आडवाणी ने कैसे बचाई थी नरेंद्र मोदी की कुर्सी, जयराम रमेश ने बताया
Jharkhand news in hindi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुर्सी बचाई थी।
आडवाणी को भारत रत्न देने के सवाल पर रमेश ने कहा कि वर्ष 2002 में, आडवाणी जी ने नरेन्द्र मोदी को बचाया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को 'राज धर्म' का पाठ याद दिलाया था और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते थे, लेकिन एक ही व्यक्ति था, जिसने उन्हें गोवा (भाजपा की बैठक) में बचाया था और वह आडवाणी थे।
गुजरात के गोधरा में 2002 में कारसेवकों से भरी ट्रेन को जलाने की घटना के बाद राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे और उस समय मोदी मुख्यमंत्री थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी उनके अनुयायी नहीं, बल्कि एक शानदार आयोजन प्रबंधक हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं आडवाणी जी और मोदी जी को देखता हूं तो इन दो चीजों को याद करता हूं।
रमेश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा की झारखंड इकाई के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मोदी शासन में योग्यता के आधार पर पुरस्कार दिए जाते हैं। यह सरकार कांग्रेस से अलग है, जिसने केवल करीबी सहयोगियों को पुरस्कार दिए। कांग्रेस नेता इस बदलाव को पचा नहीं पा रहे हैं और हताशा में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
चित्र सौजन्य : नरेंद्र मोदी ट्विटर अकाउंट