भारत में स्वच्छता अभियान के कारण बची 3 लाख बच्चों की जान
शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को विशेष रूप से फायदा हुआ है और उन्हें अब अंधेरे की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती जिससे उनकी सुरक्षा भी बढ़ी है।
Rajya Sabha: सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के कारण भारत में स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) के कारण 3 लाख बच्चों (3 lakh children's) की जान बची है। जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं और करीब 60 करोड़ लोग उन शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं।
ALSO READ: दुनिया का सबसे सफल जन आंदोलन बना स्वच्छ भारत अभियान : नरेंद्र मोदी
स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान : पाटिल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को विशेष रूप से फायदा हुआ है और उन्हें अब अंधेरे की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती जिससे उनकी सुरक्षा भी बढ़ी है, वहीं उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में स्वच्छता अभियान के कारण 3 लाख बच्चों की जान बची है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान है।(भाषा)
ALSO READ: स्वच्छता अभियान में शामिल हुए पीएम मोदी, लोगों से की अपील
Edited by: Ravindra Gupta