शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 july live updates maharashtra speaker election modi bjp meeting
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जुलाई 2022 (12:40 IST)

पटना में बुलडोजर पर बवाल, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, SP समेत 3 घायल (Live Updates)

पटना में बुलडोजर पर बवाल, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, SP समेत 3 घायल (Live Updates) - 3 july live updates maharashtra speaker election modi bjp meeting
नई दिल्ली। भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्‍ट्र विधानसभा में स्पीकर का चुनाव जीत लिया। पीएम मोदी आज शाम हैदराबाद में रैली करेंगे। पल-पल की जानकारी...

-नेपाली नगर में लोगों के गुस्से के बाद कुछ देर के लिए तोड़ने की कार्रवाई रोक दी गई थी. जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है.
-पटना के नेपाली नगर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हादसे में सिटी एसपी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
-डीएम और एसपी को स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। लोगों ने डीएम और एसपी को मौके से खदेड़ कर भगाया।
-महाराष्‍ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे का बयान, ये भाजपा और शिवसेना की सरकार।
-बाला साहेब के हिंदुत्व को लेकर आगे बढ़ेंगे।
-एकनाथ शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, भाजपा के राहुल नार्वेकर बने स्पीकर
-राहुल नार्वेकर को मिला 164 विधायकों का समर्थन। राजन साल्वे के समर्थन में 107 वोट पड़े।
-ओवैसी की पार्टी AIMIM ने नहीं किया किसी को भी वोट।
-समाजवादी पार्टी ने भी नहीं डाला वोट।
-MNS विधायक ने राहुल नार्वेकर के पक्ष में किया मतदान।
-विधानसभा में स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया जारी। वोटिंग से होगा विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला।
-भाजपा के राहुल नार्वेकर का मुकाबला शिवसेना के राजन साल्वी से।
-महाराष्‍ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, कुछ ही देर में होगा स्पीकर का चुनाव।
-भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को सराहा, पूर्व राष्‍ट्रपति अब्दुल कलाम की भी तारीफ की।
-कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचे बागी शिवसेना विधायक।
-डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे।
-स्पीकर चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील।
-कुछ ही देर में विधानसभा पहुंचेंगे शिंदे गुट के विधायक।
-देश में कोविड-19 के 16,103 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,35,02,429 हुई जबकि 31 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,199 पर पहुंची।
-आज शुरू होगा महाराष्‍ट्र विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र। स्पीकर चुनाव में भाजपा के राहुल नार्वेकर का मुकाबला शिवसेना के राजन साल्वी से। सोमवार को सदन में बहुमत साबित करेंगे सीएम एकनाथ शिंदे।
-भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
-अमरावती में कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में 7 लोग गिरफ्तार। इनमें हत्या का मास्टरमाइंड भी शामिल। 
-कप्तान बुमराह ने पहले ही टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 ओवर में बनाए 35 रन। ब्रॉड का ये ओवर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे महंगा साबित हुआ।