रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 civilians killed in Pak fire in Kupwara
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (20:17 IST)

कुपवाड़ा में पाक गोलाबारी से 3 नागरिकों की मौत, कई घर और वाहन तबाह

कुपवाड़ा में पाक गोलाबारी से 3 नागरिकों की मौत, कई घर और वाहन तबाह - 3 civilians killed in Pak fire in Kupwara
जम्मू। एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी ने कुपवाड़ा में 3 लोगों की जान ले ली है। मरने वाले 3 नागरिकों में महिला, एक पुरुष तथा एक बच्चा शामिल है। पाक गोलाबारी के कारण कई घर तथा वाहन भी तबाह हो गए। डरे और दहशतजदा दर्जनों लोगों ने अपने घर त्याग दिए हैं। रविवार को पाकिस्तानी सेना ने बारामुल्ला के चौकीबल इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

एलओसी पार से भारी गोलाबारी कर सेना की चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस गोलाबारी में एक मासूम सहित तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में से एक महिला की पहचान 36 साल की शमीमा बानो के रूप में हुई है। पाक गोलाबारी के कारण चौकीबल के तुमिना गांव में पाक गोलों की जबरदस्त बरसात के कारण यह तबाही मची थी।

अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी में दो दर्जन आवासीय घरों तथा पांच वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। गांव में जलते घरों और वाहनों की तबाही भयानक मंजर पेश कर रही थी। हालांकि भारतीय पक्ष भी जवाबी कार्रवाई के लिए बोफोर्स तोपखानों का खुल कर इस्तेमाल कर रहा था।

उधर, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। मेंढर के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार से लगभग दस मकानों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में भी मोर्टार दागे।

उधर, बारामुल्ला के उड़ी सेक्टर के साथ ही पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और कीरनी सेक्टर में मोर्टार शेलिंग शुरू कर दी है। जिसको देखते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले कल यानी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर बालाकोट, शाहपुर, कस्बा, कीरनी और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें एक जवान और एक महिला घायल हो गई। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी कई चौकियां तबाह हो गई हैं। पांच सैनिकों के मारे जाने की सूचना है। साथ ही कई सैनिक घायल भी हुए हैं। गोलाबारी से एलओसी के रिहायशी इलाकों में दहशत है।

पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को भी पूरी रात एलओसी पर बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की गई। शनिवार सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक शाहपुर और कस्बा-कीरनी में भी गोलाबारी की। देर शाम पाकिस्तान ने दोबारा बालाकोट, कस्बा, कीरनी व शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।
ये भी पढ़ें
Corona से संक्रमित ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की अस्पताल से छुट्टी, जान बचाने के लिए NHS का आभार माना