गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 28 march live updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (14:36 IST)

Live : केजरीवाल बोले, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश का जवाब जनता देगी

Live : केजरीवाल बोले, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश का जवाब जनता देगी - 28 march live updates
28 march updates : दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट पहुंचने पर कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। एक अन्य मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत दे दी है। केजरीवाल मामले में पल पल की जानकारी...


02:36 PM, 28th Mar
-केजरीवाल ने अदालत में कहा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह केस 2 साल से चल रहा है। मुझे किसी कोर्ट ने दोषी नहीं ठहराया है। ईडी के दबाव में बयान दिए जा रहे हैं। बयान में सिर्फ 4 बार जिक्र आया है। क्या यह गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। इस बीच, ईडी ने केजरीवाल के बोलने का विरोध किया है। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। 
 
-राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अदालत से केजरीवाल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया और कहा कि उनका सामना आबकारी नीति मामले से जुड़े कुछ लोगों से कराने की जरूरत है। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे। इससे पहले केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।
 

01:58 PM, 28th Mar
-राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है। जनता इसका जवाब देगी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कोर्ट पहुंच गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि पेशी के दौरान दिल्ली के सीएम कोई बड़ी खुलासा कर सकते हैं। 
 
-अरविन्द केजरीवाल को एक अन्य मामले में राहत मिल गई है। उन्हें मुख्‍यमंत्री पद से हटाने संबंधी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह याचिका दिल्ली के सुरजीत यादव ने दाखिल की थी। 

11:55 AM, 28th Mar
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार को दावा किया कि आप के विधायकों को फोन कर पार्टी छोड़ने या परिणाम भुगतने के लिए कहा जा रहा है। 
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है और इससे देश को नुकसान होगा। आप नेता ने कहा कि हर जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों को फोन किया जा रहा है। फोन करने वाले कह रहे हैं कि जो चाहिए, बोलो, मिल जाएगा, नहीं आये तो तुम्हारी ख़ैर नहीं”।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने इतनी उम्मीद से केजरीवाल को चुना है, और यह जनता का अधिकार है। भाजपा यह गुंडागर्दी किसी पार्टी से नहीं कर रही है बल्कि देश के साथ कर रही है। इसका नुकसान किसी पार्टी को नहीं है बल्कि देश को होगा।

10:38 AM, 28th Mar
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड आज समाप्त हो रही है। उन्हें आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि वे ईडी कस्टडी में रहेंगे या बाहर आएंगे। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा सकता है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता के अनुसार, वे आज कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

10:37 AM, 28th Mar
इरोड से सांसद और MDMK नेता ए गणेशमूर्ति का बुधवार को कोयंबटूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज गणेशमूर्ति ने रविवार को जहर खा लिया था।