• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 23 Hindus have died in Bangladesh since August
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (09:56 IST)

लोकसभा में सरकार ने बताया, बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले

पिछले 2 महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।

लोकसभा में सरकार ने बताया, बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले - 23 Hindus have died in Bangladesh since August
23 Hindus killed in Bangladesh: सरकार (government) ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं (23 Hindus) की मौत होने और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं। विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि पिछले 2 महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।ALSO READ: हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने पर भारत ने कहा, इससे बचा जा सकता था
 
उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं हुई हैं। मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, दलीय स्थिति