शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET-UG exam on May 4, application process begins
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (22:57 IST)

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG  4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू - NEET-UG exam on May 4, application process begins
NEET-UG exam on May 4: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) 4 मई को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई और 7 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है।
 
वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 1 लाख 8000 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं।
 
पेन-पेपर मोड में परीक्षा : दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट के परिणामों का इस्तेमाल किया जाता है। एनटीए ने पिछले महीने घोषणा की थी कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा ‘पेन और पेपर’ मोड में ही आयोजित की जाएगी।
 
पिछले साल नीट पर पेपर लीक समेत कई अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जबकि यूजीसी-नेट को रद्द कर दिया गया था क्योंकि मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया था। दोनों मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala