• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. neet ug exam irregularities cbi arrests private school owner from godhra
Last Updated :गोधरा , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (00:25 IST)

NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार

NEET-UG मामले में छठी गिरफ्तारी

NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार - neet ug exam irregularities cbi arrests private school owner from godhra
NEET UG : गुजरात के गोधरा में मई में एक निजी स्कूल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (NEET-UG) परीक्षा आयोजित करने में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रविवार को स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या छह हो गयी है। इनमें से पांच को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया है। जय जलाराम स्कूल उन निर्धारित केंद्रों में से एक था जहां पांच मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी।
 
लोक अभियोजक राकेश ठाकोर ने बताया कि पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि सीबीआई पटेल को अब रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद ले जा रही है। ठाकोर ने कहा, ‘‘क्योंकि मामला गुजरात सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए सीबीआई की एक टीम उन्हें (दीक्षित पटेल) अहमदाबाद में एक अदालत के समक्ष पेश करेगी ताकि उनकी रिमांड हासिल की जा सके।’’
 
इस मामले में गिरफ्तार किए गए पटेल छठे व्यक्ति हैं, जिसमें आरोपियों ने कम से कम 27 अभ्यर्थियों से परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद करने के लिए 10-10 लाख रुपये की कथित तौर पर मांग की थी।
 
पंचमहल पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए अन्य पांच लोगों में वडोदरा के शिक्षा सलाहकार परशुराम रॉय, जय जलाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, स्कूल शिक्षक तुषार भट्ट और कथित बिचौलिए विभोर आनंद और आरिफ वोहरा शामिल हैं।
एक सप्ताह पहले जांच का जिम्मा संभालने के बाद सीबीआई ने रॉय को छोड़कर चार आरोपियों की हिरासत मांगी थी। गोधरा जिला अदालत ने शनिवार को शर्मा, भट्ट, आनंद और वोहरा को दो जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने नीट-यूजी में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए अवैध तरीके अपनाने को तैयार अभ्यर्थियों से जय जलाराम स्कूल को परीक्षा केंद्र के रूप में चुनने के लिए कहा था।
गुजरात पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों ने कथित तौर पर अभ्यर्थियों से कहा था कि यदि उन्हें उत्तर नहीं पता हो तो वे प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास न करें। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि भौतिकी के शिक्षक भट्ट ने परीक्षा के बाद स्कूल परिसर में ही रहते हुए प्रश्नपत्रों पर सही उत्तर लिख दिए। सीबीआई ने शनिवार को गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की थी, जिससे इस मामले की जांच और तेज हो गई।
 
जिन 27 अभ्यर्थियों ने या तो अग्रिम भुगतान किया था या रॉय और अन्य को पैसे देने के लिए सहमत हुए थे, उनमें से केवल तीन ही उत्तीर्ण अंकों के साथ परीक्षा पास करने में सफल रहे थे, जबकि शेष 23 असफल रहे थे। भाषा