गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 21 kg laddus of Balapur Ganesh, priced at Rs 24.60 lakh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (21:20 IST)

बालापुर गणेश का 21 किलो का लड्‍डू, कीमत 24.60 लाख रुपए, जानिए किसने खरीदा...

बालापुर गणेश का 21 किलो का लड्‍डू, कीमत 24.60 लाख रुपए, जानिए किसने खरीदा... - 21 kg laddus of Balapur Ganesh, priced at Rs 24.60 lakh
हैदराबाद। हैदराबाद के बालापुर गणेश का 21 किलोग्राम का प्रसिद्ध लड्डू शुक्रवार को 24.60 लाख रूपये में नीलाम हुआ।
 
स्थानीय व्यापारी वी. लक्ष्मा रेड्डी ने यह लड्डू खरीदा। पिछले साल लड्डू 18.90 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस लड्डू से खरीददार को सौभाग्य, बेहतर स्वास्थ्य, संपदा एवं समृद्धि मिलती है। विसर्जन के लिए मूर्ति के प्रस्थान के पहले यह नीलामी होती है।
 
इस बीच शहर में गणेश की मूर्तियों का विसर्जन बड़े पैमाने पर हो रहा है और पुलिस ने इस संबंध में व्यापक इंतजाम किया है। विसर्जन कार्यक्रम शनिवार अपराह्न तक चलने की संभावना है। वर्षा होने के बाद भी यह कार्यक्रम धार्मिक हर्षोल्लास मनाया जा रहा है।
 
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी ने कहा कि तीन पुलिस आयुक्त क्षेत्रों- हैदराबाद, साइबराबाद और राचाकोंडा में इस कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए 35000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वाली याचिका ठुकराई