गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 people died in collision between 2 small planes in America
Last Updated :मराना , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (09:36 IST)

अमेरिका में 2 छोटे विमानों में टक्कर होने से 2 व्यक्तियों की मौत

अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना (Arizona) में 2 छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमेरिका में 2 छोटे विमानों में टक्कर होने से 2 व्यक्तियों की मौत - 2 people died in collision between 2 small planes in America
2 small planes collide in America: अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना (Arizona) में 2 छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्सन के बाहरी इलाके में एक छोटे हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहा है। मराना पुलिस विभाग ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद 2 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta