• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 drunk passengers malaysian filght
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (15:11 IST)

नशे में धुत 2 यात्रियों का विमान में हंगामा, उड़ान से पहले ही उतारा

Passenger
चेन्नई। मलेशिया जा रहे नशे में धुत दो यात्रियों को शनिवार को एक निजी कंपनी के विमान में हंगामा करने के कारण हवाईअड्डे पर उड़ान से पहले ही नीचे उतार दिया गया। सूत्रों ने बताया कि विमान ने एक घंटे की देरी से उड़ान भरी।
 
विमानन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों यात्री नशे में थे और उन्होंने विमान के अंदर अधिक पेय पदार्थ के लिए हंगामा मचाया।   
 
विमान के कर्मचारियों ने पायलट से शिकायत की जिसके बाद हवाई जहाज को विमान को थोड़ी देर के लिए रोके रखने का फैसला किया गया। बाद में हंगामा करने वाले यात्रियों को विमान से उतारकर हवाई अड्डे की पुलिस को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले, CAA पर विपक्ष के झूठ ने देश में अराजकता फैलाई